दिल्ली: हर मेट्रो स्टेशन के बाहर मिलेगा कार चार्जिंग स्टेशन, ₹2 के रेट से देना होगा पैसा
दिल्ली सरकार अब इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक स्टेशन खोलने की तैयारी में जुट गई है. दिल्ली जैसे इलाकों में वाहनों की भारी तादाद और उनसे होने वाले प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए एक कारगर कदम केवल इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोत्साहन को ही माना जा रहा है.
क्योंकि रोजमर्रा की आवश्यकताओं के चलते नागरिकों का कार चलाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन उनसे होने वाला प्रदूषण पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा रहा है. ऐसे में सरकार राष्ट्रीय राजधानी में सितंबर महीने में ही वाहनों के लिए 500 चार्जिंग पॉइंट वाले 100 नए चार्जिंग स्टेशन चालू करने जा रही है. खास बात यह है कि इनमें से कुल 71 चार्जिंग प्वाइंट तो केवल मेट्रो स्टेशन पर ही होंगे.
सरकार की नियमावली के अनुसार इन चार्जिंग स्टेशनों पर प्रति यूनिट ₹2 का चार्जिंग शुल्क लिया जाएगा. आपको बता दें कि इन सभी स्थानों को एक वैज्ञानिक सर्वे के आधार पर चुना गया है. सरकार ने इनके चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए पी पी पी मॉडल को अपनाया है. इस हेतु सरकार ने एजेंसियों के साथ मिलकर जमीन की व्यवस्था की है.
इसके अलावा ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर सरकार की ओर से ही दिया जाएगा. वहीं इन स्टेशन पर मेन पॉवर और सर्विस देने का काम टेंडर प्राप्त करने वाली कंपनियों की है. आपको बता दें कि वर्तमान में दिल्ली में तकरीबन 400 चार्जिंग पॉइंट मौजूद है और इनका स्वामित्व सरकारी और निजी कंपनियों के पास है. अब 500 अतिरिक्त चार्जिंग पॉइंट के साथ सितंबर से यह संख्या दुगनी से अधिक हो जाएगी. इसके अलावा दिल्ली में 79 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन है वहीं 274 स्वैपिंग डाक हैं.
किस जिले में कितने बनेंगे सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन ? जिला वार बनने वाले चार्जिंग स्टेशनों की संख्या–
- पूर्वी –8
- नई दिल्ली –4
- उत्तरी –5
- उत्तर पूर्वी –9
- उत्तर पश्चिमी–22
- दक्षिण -19
- दक्षिण पश्चिमी–15
- पश्चिमी–18