गुड़गांव के एकदम पास है ये खूबसूरत हिल स्टेशन, आज ही देखने जाइए ये जन्नती जगह
Hill station: अगर आप भी घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो हिल स्टेशन से बेहतर और क्या हो सकता है ? हम जब भी खूबसूरत जगहों के बारे में सोचते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहले हिल स्टेशन ही आते हैं. क्योंकि इन इलाकों की प्राकृतिक सुंदरता ऐसी है कि हमें मानसिक शांति के साथ ही साथ आनंद की अनुभूति होती है.
लेकिन वहीं अधिकतर लोग हिल स्टेशन के लिए बहुत दूर भी नहीं जाना चाहते हैं. ऐसे में हम आपको आज गुरु ग्राम से कुछ ही दूरी पर स्थित कुछ खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं.
धनोल्टी
उत्तराखंड में गढ़वाल हिमालय श्रंखला की तलहटी में स्थित यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता बेहद मंत्रमुग्ध कर देने वाली है. यही वजह है कि यह भारी संख्या में पर्यटक आकर्षित होते हैं. आपको बता दें कि यह गुड़गांव से तकरीबन 250 किलोमीटर दूर है.
परवाणू
हिमाचल प्रदेश के सोलन में यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यह गुड़गांव से तकरीबन 6 घंटे की दूरी पर है. यहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ हिमालय की खूबसूरत वादियों का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा यहां के रोप वे की सवारी भी बेहद लोकप्रिय है.
गुप्तकाशी
उत्तराखंड में स्थिति इस हिल स्टेशन का धार्मिक महत्व है. यह भगवान शिव को समर्पित है. यह विश्वनाथ मंदिर पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. यहां अर्धनारीश्वर और मणिकरणिक जैसे कई पवित्र स्थल है.
कनताल
गुडगांव से कम दूरी पर स्थित कनताल एक खूबसूरत हिल स्टेशन है तथा यहां पर भीड़ भी काफी कम है. यहां की हरियाली और सुंदरता आप को मंत्रमुग्ध कर देने वाली है. यहां एडवेंचर और ट्रेकिंग पसंद करने वाले लोग आराम से घूम सकते हैं.