राशन कार्ड धारकों को मिलने जा रहे हैं ये बड़े फायदे, फ्री राशन के साथ साथ मिलती है ये सुविधाएं
नई दिल्ली : आम आदमी के हितों की रक्षा हेतु सरकार समय-समय पर कई प्रकार की स्कीम लेकर आती है. विशेष तौर से जब चुनाव नजदीक हो तब सरकार लाभदाई योजना निकालने के लिए तो प्रतिबद्ध है ही. ऐसे में सरकार ने हाल ही में राशन कार्ड धारकों को बड़ी सौगात दी है.
अगर आप भी राशन कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह खबर काफी सहायक है. क्योंकि केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से राशन कार्ड रखने वालों को यहां बड़ा फायदा मिलता है. फ्री राशन और सरकारी योजनाओं समेत कई बड़े फायदे आपको राशन कार्ड के जरिए मिलते हैं.
तो आइए जानते हैं कि राशन कार्ड के जरिए फ्री और सस्ते राशन के अलावा आपको और कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती है?
आपको बता दें कि राशन कार्ड को आप एक एड्रेस प्रूफ की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा यह पहचान पत्र की भांति भी इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर अब बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाना चाहते हैं या फिर गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं तो भी आप राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं वोटर आईडी कार्ड बनवाने हेतु और अन्य कई आवश्यक कागज बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.
बता दें कि अगर आपकी आय ₹27000 से कम है तो आप गरीबी रेखा वाले राशन कार्ड हेतु अप्लाई कर सकते हैं. सरकार की तरफ से इस आधार पर गरीबी रेखा से ऊपर अर्थात एपीएल और गरीबी रेखा से नीचे यानी बीपीएल और अंत्योदय राशन कार्ड बनवाए जाते हैं.
राशन कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट!
राशन कार्ड बनवाने हेतु आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट और सरकार द्वारा जारी किया गया कोई भी आई कार्ड, हेल्थ कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस दिया जा सकता है. इसके अलावा पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, आपका पता, बिजली बिल, गैस कनेक्शन बुक, टेलीफोन बिल, बैंक स्टेटमेंट पासबुक अथवा रेंटल एग्रीमेंट जैसे डॉक्यूमेंट भी इस हेतु काम लिए जा सकते हैं.
अगर आप भी आर्थिक रूप से राशन कार्ड बनवाने के योग्य है तो आज ही इसके लिए अप्लाई करें. क्योंकि राशन कार्ड से आपको विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होता है. साथ ही आपको कई सरकारी सहायता भी प्राप्त होती है.