रेलवे ने किया 233 ट्रेनों के समय में बदलाव, दिल्ली से चलने वाली 40 ट्रेनों के बदले गए नंबर
New Delhi, Indian Railway :— भारतीय रेलवे ने हाल ही में अपना एक नया टाइम टेबल 1 अक्टूबर से लागू किया है. जिसमें कई ट्रेनों के प्रस्थान और आगमन के समय में विशेष बदलाव किया गया है. बता दें कि यहां नए टाइम टेबल में देहरादून नई दिल्ली शताब्दी समेत उत्तरी रेलवे की 11 ट्रेनें अब पूर्व के निर्धारित समय से पहले चलेंगी. वहीं नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का नंबर भी बदल दिया जाना है.
गौरतलब है कि लंबे समय से यहां कई रेल खंडों की गति क्षमता बढ़ाने का कार्य चल रहा था. और यह कार्य अब कई रेल खंडों पर पूरा हो चुका है. जिसके चलते 302 ट्रेनों की गति बढ़ा दी गई है.
233 ट्रेनों की समय सारणी में हुआ बदलाव
यहां उत्तरी रेलवे की 87 ट्रेनों के प्रस्थान और 146 ट्रेनों के आगमन समय में बदलाव किया गया है. देहरादून नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस पहला देहरादून से शाम 5:00 बजे चलती थी. लेकिन अब यह 5 मिनट पहले ही रवाना हो जाएगी. इसी तरह देहरादून कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस अब रात्रि 10:50 की जगह 10:45 पर ही चलेगी.
40 ट्रेनों के बदले गए हैं नंबर
यहां नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का पुराना नंबर अब बदल दिया गया है. और इसका नया नंबर अब 12585/12586 है. इसी तरह नई दिल्ली से बनारस के बीच चलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का नया नंबर अब 14257/14258 है. इन दोनों ट्रेनों के साथ ही साथ उत्तर रेलवे ने कुल 40 ट्रेनों के नंबर में बदलाव किया है.