दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के लिए बड़ी खुशखबरी : 2 साल बाद 1 अगस्त से फिर दौड़ेगी 25 लोकल ट्रेनें

उत्तर रेलवे : उत्तर रेलवे ने दिल्ली से चलने वाली कई लोकल ट्रेनों को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. जो कई राज्यों के लोकल यात्रियों के लिए एक शानदार खुशखबरी है. पिछले कुछ समय से कोरोना के कारण तकरीबन 2 सालों से कई रेलगाड़ियों को बंद कर दिया गया था. लेकिन अब तकरीबन 25 लोकल गाड़ियों को एक अगस्त से दोबारा शुरू किया गया है.

इन रेलों के शुरू होने के साथ ही दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच रोजाना सफर करने वाले लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा. यह सभी रेल दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के तकरीबन 150 किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले दर्जनों शहरों को आपस में जोड़ती है जो कनेक्टिविटी के लिहाज से अच्छी है.

क्योंकि एक तरह से देखा जाए तो यह सभी रेल रोजाना सफर करने वाले पैसेंजरों के लिए यात्रा करने का मुख्य साधन थी. लेकिन इनके बंद होने से पिछले 2 साल से यात्रियों को दिल्ली आने जाने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. अब इस विषय में उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया है कि दिल्ली-एनसीआर के बीच दौड़ने वाली इन 25 लोकल ट्रेनों का एक अगस्त से दोबारा परिचालन शुरू कर दिया गया है.

इससे दिल्ली आने जाने वाले नौकरी पेशा, छात्र और कारोबारियों को एक बड़ा फायदा होगा. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन रेलों का परिचालन पहले मार्च 2020 के अंतिम सप्ताह में बंद कर दिया गया था लेकिन अब इन्हें दोबारा नए सिरे से शुरू किया गया है.

दीपक कुमार ने बताया कि इनमें से कई पैसेंजर ट्रेनें जहां पुराने नंबर के साथ ही ट्रैक पर लौटेंगी. वहीं कुछ ट्रेनों के नंबर में भी बदलाव किया गया है. इनमें से कुछ ट्रेनों का शेड्यूल रेलवे द्वारा जारी कर दिया गया है. बाकी ट्रेनों का शेड्यूल भी कुछ समय में जारी हो जाएगा.

जान लीजिए कौन कौन सी है यह ट्रेन

  1. ईएमयू 6442004948 (गाजियाबाद से निजामुद्दीन)
  2. ईएमयू 6442 804950 (नई दिल्ली से गाजियाबाद)
  3. ईएमयू 6442904951 (गाजियाबाद से नई दिल्ली)
  4. ईएमयू 6443104953 गाजियाबाद से नई दिल्ली
  5. ईएमयू 6443204954 नई दिल्ली से गाजियाबाद
  6. ईएमयू 644300 4952 नई दिल्ली से गाजियाबाद
  7. ईएमयू 6440104939 गाजियाबाद से दिल्ली
  8. ईएमयू 6405104911 गाजियाबाद से पलवल
  9. ईएमयू 6440704941 गाजियाबाद से दिल्ली
  10. ईएमयू 6440404940 साहिबाबाद से दिल्ली
  11. ईएमयू 6440804942 दिल्ली से गाजियाबाद
  12. ईएमयू 6440904943 गाजियाबाद से नई दिल्ली
  13. ईएमयू 6441104944 साहिबाबाद से दिल्ली
  14. ईएमयू 6441204938 दिल्ली से गाजियाबाद

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.