दिल्ली के आसपास मौजूद है मात्र हजार रुपए में ऐसे शानदार फार्म हाउस, Tripoto से मिला लिस्ट-पत्ता

कई बार हमारे मन में ख्याल आता है कि कुछ दिनों के लिए अपने शहर से बाहर चला जाए और परिवार और दोस्तों के साथ कुछ अच्छा समय व्यतीत किया जाए. क्योंकि वर्तमान समय की दिनचर्या कुछ ऐसी है कि आपको कभी कबार एक ब्रेक की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में सभी लोग अपने काम से ब्रेक लेना चाहते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि रहने और खाने के खर्च को सोच कर और अपने कम बजट के चलते हम अपना मन मार देते हैं.

लेकिन अगर आपको यह बताया जाए कि आप अपने वीकेंड को लग्जरी होटल में बिता सकते हैं, वहीं आपको पैसे भी काफी कम खर्च करने पड़ेंगे तो शायद आपको यकीन ना हो ! लेकिन यह बात बिल्कुल सच है! इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे जगह बताने जा रहे हैं जो दिल्ली के आसपास मौजूद है साथ ही यहां आपको पैसे भी काफी कम खर्च करने पड़ेंगे. यहां आपको कम पैसों में खूब सारी मस्ती भी करने को मिलेगी जो काफी दुर्लभ है.

1–प्रतापगढ़ फार्म :– हरे-भरे बगीचों और प्राकृतिक नजारों के भंडार वाला यह फार्म दिल्ली से महज 55 किलोमीटर की दूरी पर हरियाणा के झज्जर में बना हुआ है. यह एक ऐसी जगह है जहां आप अपनी छुट्टियां कई एक्टिविटीज करके बता सकते हैं. यहां आपको विभिन्न प्रकार की सवारी से लगाकर, एथेनिक गेम्स और आउटडोर खेलों से इनडोर एक्टिविटीज तक का आनंद मिलेगा. इसीलिए यह फार्म हाउस खासकर बच्चों के लिए ज्यादा फेमस है. पता :– पटौदी रोड, जिला झज्जर, झज्जर

2–चोखी ढाणी :– अगर आप रिलैक्स करने के लिए किसी फार्म हाउस या रिसोर्ट की तलाश में है तो चोखी ढाणी आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है. यह एक ऐसी जगह है जहां आप अपनी सुविधा अनुसार बुकिंग कर सकते हैं. यह जगह आपको अपने गांव की याद दिलाता है.

इस रिजॉर्ट का गांव वाला थीम भी बेहद शांतिपूर्ण है. मुख्य रूप से यह रिजॉर्ट ऑथेंटिक राजस्थानी खाने के लिए जाना जाता है. साथ ही इसके कई ब्रांच भी हैं जो अलग-अलग शहरों में आपको मिल जाएंगी. पता :–64 वां मील का पत्थर, नेशनल हाईवे 1, गन्नौर हरियाणा

3– ओमेरा द फार्म स्टे:– यह दिल्ली के आसपास घूमने और रहने के लिए बेहद शानदार ऑप्शन है. यहां की मिट्टी से बनी झोपड़ियां एकदम गांव वाला लुक देती है. इसके साथ ही इस फार्म हाउस में जिम, स्विमिंग पूल और सुंदर पेड़ पौधे आपको देखने को मिलेंगे. सबसे अच्छी बात यह है कि यहां आप अपना पालतू जानवर भी साथ ले जा सकते हैं. गुड़गांव के पास ऑर्गेनिक फार्म में रहने के लिए यह जगह सबसे अच्छी जगहों में से एक है. पता :– सेक्टर 111, बजघेरा, गुड़गांव

4–कस्बा रिजॉर्ट:– दिल्ली के पास सोनीपत में स्थित कस्बा रिजॉर्ट फैमिली विकेंड बिताने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. यहां आप आसानी से कंफर्टेबल टेंट में रह सकते हैं जिसमें कई बेहतरीन सुविधाएं आपको मिलती है. आप यहां कई तरह का खाना सर्व करने वाले रेस्टोरेंट का आनंद भी ले सकते हैं.

यहां रुकने के लिए आप अपनी पसंद के हिसाब से जगह का चुनाव भी कर सकते हैं. प्राकृतिक नजारों से लवलेश इस रिजोर्ट में आपको पक्षी और अलग-अलग तरह के पेड़ पौधे देखने को मिलेंगे. जिसके कारण आप बिल्कुल भी बोर नहीं होंगे. पता :– 64 वां माइलस्टोन, नेशनल हाईवे 1, तहसील गन्नौर, सोनीपत

5– गोल्डन टर्टल फार्म :– अमोद के नाम से जानी जाने वाली यह खूबसूरत जगह मानेसर में स्थित है. यहां आपको कहीं तरह की बेहतरीन चीजें मिल जाती है जैसे कि स्विमिंग, गाल्फ, क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, कैरम और आदि. यहां तक कि यहां आपको स्पा और मसाज की सुविधा भी प्राप्त होती है. यहां आप को बच्चों से लगाकर बड़ों तक के लिए हर प्रकार की मनोरंजन की सुविधा प्राप्त होती है. पता :– बी 14 बिलासपुर चौक, मानेसर

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.