दिल्ली में रहते हैं और घूमने जाना है? तो घूम आइये इन जगहों पर ! बिताइए सुकून भरे लम्हें

New Delhi : दिलवालों की शहर दिल्ली में हर किसी के लिए आपको कुछ ना कुछ जरूर मिल जाता है. खाने के शौकीन लोगों को यहां विभिन्न चटपटे स्ट्रीट फूड का मजा लेने का मौका मिलता है. तो खरीदारी के शौकीन लोगों को यहां विभिन्न बाजारों की भरमार मिल जाती है.

लेकिन अगर आप इन सब चीजों से हटकर यहां की खूबसूरती का आनंद लेना चाहते हैं. तो खूबसूरती के मामले में भी यह कुछ कम नहीं! दिल्ली में ऐसे कई आकर्षक स्थान है जहां आप आसानी से जाकर अपना वीकेंड इंजॉय कर सकते हैं. यहां आपको ज्यादा खर्च करने की आवश्यकता भी नहीं होगी. साथ ही बेहद कम समय में यहां आप घूम कर वापस आ सकते हैं.

तो आइए चर्चा करते हैं दिल्ली के कुछ मशहूर स्थानों के बारे में जहां आप जरूर घूमने जाइए.

Hauz Khas Deer Park

हौज खास का डियर पार्क दिल्ली की सबसे फेमस जगह में से एक है. जहां आप आसानी से घूमने जा सकते हैं. यहां शाम के समय सनसेट का नजारा भी काफी खूबसूरत लगता है. साथ ही झील के चारों तरफ की सैर भी काफी अद्भुत है. वहीं यहां के बगीचे भी काफी सुंदर है.

India Gate

अगर आप बिल्कुल शांति महसूस करना चाहते हैं तो शाम के बाद इंडिया गेट आपके लिए एक स्पेशल डेस्टिनेशन बन सकता है. जहां आप आसानी से खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं. वही यहां आपको कई स्वादिष्ट भोजन भी मिल जाते हैं.

Lotus Temple

दिल्ली का लोटस टेंपल यहां की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. यह बिल्कुल कमल के आकार का है. जहां का सूर्यास्त का नजारा काफी ज्यादा खूबसूरत होता है. सफेद संगमरमर पड़ने वाली सूर्य की किरणें यहां एक अलग ही नजारा पेश करती है. जो दिखने में बेहद आकर्षक और मन मोहने वाला है.

Humayun’s Tomb

दिल्ली में मुगल बादशाह हुमायूं के आखिरी शरण स्थली हुमायूं का मकबरा भी बेहद खूबसूरत है. अगर मौसम ठंडा हो तो इस जगह पर घूमने का एक अलग ही आनंद आता है. आप अपने दोस्तों के साथ शाम के समय यहां का आनंद ले सकते हैं जो दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है.

Similar Posts