Railway : टिकट कन्फर्मेशन की चिंता खत्म ! इन 16 विशेष ट्रेनों में बढ़ाए जा रहे हैं कोच
New Delhi : Indian railway , Coach Addition — कुछ ही समय में फेस्टिवल सीजन शुरू होने को है और नवरात्र प्रारंभ होने के साथ ही देश में विभिन्न प्रकार के त्योहारों की शुरुआत हो जाएगी. फेस्टिवल सीजन में विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ना तो लाजमी है क्योंकि इस मौसम में हर कोई अपने घर की तरफ रुख करता है ऐसे में भीड़ बढ़ ना तो आवश्यक ही है.
लेकिन इस वर्ष तो नवरात्रि से पहले ही पित्र पक्ष में ही ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में भयंकर इजाफा देखा गया है. और आलम यह है कि अधिकांश ट्रेनों में लोगों को पहले बुकिंग कराने के बावजूद भी कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. यहां महीने भर की बुकिंग के बावजूद भी कई लोग वेटिंग लिस्ट में है.
चैलेंज यह है कि अब लगातार यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा इसीलिए रेलवे ने अब इन परिस्थितियों को देखते हुए कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ाने का फैसला लिया है. रेलवे ने यह फैसला यात्रियों की स्थिति और उनकी संख्या के आधार पर किया है. जिसके तहत 16 विशेष ट्रेनों में अस्थाई रूप से कोचों की संख्या में इजाफा किया गया है. इसका लाभ अब जल्द ही वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को मिलेगा और उनके कंफर्म टिकट होने की संभावना बढ़ जाएगी.
आइए जानते हैं किन किन ट्रेन में अस्थाई रूप से कोच में वृद्धि की गई है ?
जोधपुर साबरमती जोधपुर एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 14819/14820
जोधपुर साबरमती जोधपुर एक्सप्रेस में 17 सितंबर से जोधपुर की तरफ से और साबरमती की तरफ से 19 सितंबर से यहां थर्ड एसी में अतिरिक्त कोच लग चुके हैं.
जम्मू तवी जैसलमेर एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 14640/14645
इस ट्रेन में स्थाई रूप से 17 सितंबर से अस्थाई द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच बनाए गए हैं. जबकि जैसलमेर की तरफ से भी 17 सितंबर से ही इसमें अतिरिक्त कोच की सुविधा शुरू की गई है.
साबरमती जैसलमेर साबरमती
ट्रेन संख्या 14803/14804
इस ट्रेन में 17 सितंबर से जैसलमेर की तरफ और 18 सितंबर से रिवर्स में थर्ड एसी में अस्थाई बढोतरी कर दी गई है.
बीकानेर दादर बीकानेर
ट्रेन संख्या 14708/14708
इस ट्रेन में एक सेकंड स्लीपर कोच की बढ़ोतरी की गई है. बीकानेर से यहां 17 और 18 सितंबर और दादर से 18 और 19 सितंबर से इस अतिरिक्त कोच की सुविधा शुरू की गई है.
जम्मू तवी बाड़मेर जम्मू तवी
ट्रेन संख्या 14661/14662
इस ट्रेन में भी एकत्रित सेकंड क्लास स्लीपर कोच की बढ़ोतरी की गई है. जम्मूतवी की तरफ से 18 सितंबर से और बाड़मेर की तरफ से 20 सितंबर से एक अतिरिक्त सेकंड स्लीपर कोच की सुविधा यात्रियों को मिल सकेगी.
दिल्ली सराय रोहिल्ला–बीकानेर– दिल्ली सराय रोहिल्ला
ट्रेन संख्या 22471/ 22474
इस ट्रेन में भी एक अतिरिक्त सेकंड क्लास स्लीपर कोच की बढ़ोतरी की गई है. यहां दिल्ली की तरफ से 18 सितंबर और बीकानेर की तरफ से 19 सितंबर से इस अतिरिक्त कोच सुविधा की शुरुआत हुई है.
उदयपुर सिटी– दिल्ली सराय रोहिल्ला– उदयपुर सिटी
ट्रेन संख्या –20474/20473
इस ट्रेन में भी एक अतिरिक्त सेकंड स्लीपर क्लास को बढ़ाया गया है. उदयपुर की तरफ से 17 सितंबर और दिल्ली सराय रोहिल्ला की तरफ से 19 सितंबर से यह उपलब्ध है.
उदयपुर सिटी–खजुराहो–उदयपुर सिटी
ट्रेन संख्या 19665/19666
इस ट्रेन में दो अतिरिक्त सेकंड क्लास स्लीपर क्लास कोच की बढ़ोतरी की गई है. जहां उदयपुर से 17 सितंबर और खजुराहो की तरफ से 19 सितंबर से यह उपलब्ध है.