देशभर में हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर का नया रेट लागू, सस्ता या महंगा? जानिए अपने शहर का रेट

गैस सिलेंडर : देश कि विभिन्न पेट्रोलियम कंपनियां गैस सिलेंडर की नई कीमतें लगभग हर बार महीने की 1 तारीख को ही जारी करती है. और इसी तर्ज पर 1 सितंबर 2022 को भी विभिन्न पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत जारी की थी.

जिसके बाद देश में तत्काल कीमतों से प्रभाव शील नई कीमतें लागू हुई और इनमें काफी फेरबदल देखा गया. विदित है कि पेट्रोलियम कंपनियों ने 1 सितंबर 2022 को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत जारी की है. और कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में ₹100 की कटौती का ऐलान किया है.

गौरतलब है कि पिछले महीने अर्थात 1 अगस्त 2022 को कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में ₹36 की कटौती का ऐलान किया था. लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में किसी भी प्रकार का बदलाव देखने को नहीं मिला है. अर्थात यह कटौती केवल कमर्शियल गैस सिलेंडर पर ही मान्य है घरेलू गैस सिलेंडर के भाव अभी भी वही है.

कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमतें

अगर बात करें कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत क्या है? तो बता दे कि दिल्ली में यह कीमत 1885 रुपए है. वहीं मुंबई में 1844 रुपए कोलकाता में 1995 रुपए और चेन्नई में 2045 रूपए है.

वहीं अगर घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों के बारे में चर्चा करें तो दिल्ली शहर में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत वर्तमान समय में 1053 रूपए है. मुंबई में 1052.50 रूपए है. कोलकाता में 1079 रूपए और चेन्नई शहर में 1068.50 रुपए है.

Similar Posts