Delhi में बनने जा रही है London जैसी सड़कें, इन 16 सड़कों को किया जा रहा है पहले से बेहतर और चौड़ा
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब सड़कों के निर्माण और पुनर्विकास कार्यक्रम पर जोर दिया जा रहा है. जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय मानकों के साथ सड़कों के पुनर्विकास की तैयारी की जा रही है. बता दें कि इस हेतु 16 पायलट परियोजनाओं के रखरखाव हेतु दिल्ली सरकार एक एजेंसी लग जाएगी.
और यह एजेंसी इन खंडों की देखभाल करेगी. साथ ही पेड़ पौधों की रखवाली करेगी और इन खंडों में लगाए जा रहे ग्रेनाइट आदि की साफ सफाई का जिम्मा भी इन्हीं का होगा. जिस हेतु यह एजेंसी सुरक्षाकर्मियों को तैनात करेगी. प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार आगामी अक्टूबर–नवंबर महीने में से यहां 16 में से 9 सड़क खंड तैयार होने जा रहे हैं.
वहीं अन्य खंडों को भी कुछ ही समय में तैयार किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इन खंडों के आधार पर दिल्ली में तकरीबन 540 किलोमीटर तक की सड़कों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत विकसित किया जाना है. बता दें कि इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत लोक निर्माण विभाग अर्थात् पीडब्ल्यूडी 32.25 किलोमीटर लंबी सड़कों की दशा ठीक करने जा रहा है.
क्यों आवश्यकता पड़ी एजेंसी नियुक्त करने की?
इस विषय में विभाग मानकर चल रहा है कि इन सड़क खंड नमूनों की अगर कोई देख रेख नहीं की जाती है तो इन्हें नुकसान हो सकता है. विभाग की मानें तो दक्षिणी दिल्ली में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिससे सड़कों पर लगाए गए पेड़ पौधे भी उखाड़ दिए गए हैं. वहीं कुछ मामलों में काम वाले भी इस काम में शामिल थे.
दूसरी ओर देखा जाए तो विकसित की गई कई सुविधाओं का भी रखरखाव नहीं किया गया है. जहां साफ सफाई की उचित देखभाल न होने के कारण सड़कों को सुंदर रख पाना आसान काम नहीं है. यहीं कारण है कि इन समस्याओं के चलते लोक निर्माण विभाग ने विकसित की गई इन सड़कों की सुविधाओं के रखरखाव हेतु एजेंसी नियुक्त करने का मन बना लिया है.
यहां के 16 खंडों में से 11 आगामी महीनों में तैयार होने को है और इन विकास मार्गों पर लक्ष्मी नगर चुंगी से कड़कड़ी मोड़ और नरवाना रोड़ पर मदर डेयरी से पंचमहल निवास तक का हिस्सा शामिल होगा.
आगामी महीनों में तैयार होनी है ये परियोजनाएं
- रिंग रोड मायापुरी से मोती बाग जंक्शन– मूलचंद आश्रम से रिंग रोड
- वजीराबाद गांव से रिंग रोड
- शिव दास पुरी मार्ग और पटेल रोड
- नेल्सन मंडेला सड़क पर मुनिरका से एंबिएंस मॉल तक
- टिकरी बॉर्डर से टिकरी मेट्रो स्टेशन तक
- अरबिंदो मार्ग और रोड नंबर 51
- दिल्ली का रोड नंबर 58, जिसमें कड़कड़डूमा कोर्ट रोड से जीटी रोड रेलवे लाइन अंडरपास शामिल
- केएन काटजू रोड
- लोधी रोड
- इंडिया हैबिटेट सेंटर के सामने स्थित रोड
- रिंग रोड पर राजघाट से शांति वन लाल बत्ती
- यह निर्माण कार्य पूरा होने के बाद निम्न योजनाएं होंगी शुरू.
- ब्रिटानिया चौक से आउटर रिंग रोड और पश्चिम एंक्लेव से पीतमपुरा
- वजीरपुर डिपो क्रॉसिंग से रिठाला मेट्रो स्टेशन
- यह कार्य पूरा होने के बाद निम्न परियोजनाएं होंगी शुरू :- विकास मार्ग लक्ष्मी नगर चुंगी से कड़कड़ी मोड़– नरवाना रोड और मदर डेयरी से पंचमहल निवास तक.