ऐसा बनने जा रहा है नई दिल्ली का रेलवे स्टेशन, 5 स्टार होटल और एयरपोर्ट जैसी मिलेगी सुविधाएँ-देखें इन तस्वीरों में
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित सबसे मुख्य और सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में से एक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को अब वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की तर्ज पर विकसित करने की कवायद शुरू हो चुकी है. इसके लिए भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बेहद आधुनिक बनाने जा रहा है जो किसी विश्व स्तरीय आकृति से कम नहीं होगा.
इस विषय में हाल ही में रेल मंत्रालय ने प्रस्ताव डिजाइन साझा किया है और योजना से संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा भी की है. जिससे यह माना जा सकता है कि अब कुछ ही समय में हमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का बदला हुआ रूप देखने को मिलेगा.
Marking a New Era: Proposed design of the to-be redeveloped New Delhi Railway Station (NDLS). pic.twitter.com/i2Fll1WG59
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 3, 2022
आपको बता दें कि इस प्रस्तावित डिजाइन के अनुसार स्टेशन का विकास होने के बाद यह भारत का सबसे बड़ा और सबसे आधुनिक स्टेशन बनने जा रहा है. जिसमें तमाम आधुनिकताओं को ध्यान में रखा जाएगा और यात्रियों की सुविधा के लिए वे सभी इंतजाम किए जाएंगे जो किसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर होते हैं.
आइए जानते हैं वे पांच बड़े बदलाव जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर होने जा रहे हैं.
ऐसा होगा आकार
अमृत काल का रेलवे स्टेशन।
Proposed design. pic.twitter.com/MGGi7yKQOB
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) September 3, 2022
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रीडिवेलपमेंट की कुछ ताजा तस्वीरें सामने आई है जिससे यह साफ होता है कि नए स्टेशन का आकार गुंबद जैसा होगा जिसमें तमाम आधुनिक सुविधाओं को जोड़ा जा रहा है. यह बाहर से देखने में बिल्कुल किसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसा लगेगा.
स्टेशन पर होंगी होटल आदि की सुविधा
अब आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर के साथ वाणिज्य कार्यालय होटल और आवासीय परिसर भी देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही स्टेशन के दोनों तरफ दो मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब और 40 मंजिल के ऊंचे ट्विन टावर के साथ पैदल यात्रियों के लिए अलग से मॉडर्न मार्ग बनाए जाएंगे.
120 हेक्टेयर में मास्टर प्लान
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना से वर्ल्ड की सबसे बड़ी निर्माण कंपनी और वित्तीय संस्थाओं को जोड़ने की कोशिश की जा रही है बता दें कि इस परियोजना का मास्टर प्लान 120 हेक्टेयर का है जिसमें 88 हेक्टेयर का पहले चरण में सम्मेलन किया जा चुका है. और 1200000 वर्ग मीटर में रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य प्रस्तावित है.
यात्रियों को मिलेगी एंट्री और एग्जिट में सुविधा
यह नए प्रस्तावित डिजाइन के अनुसार स्टेशन पर दो आगमन और दो प्रस्थान गेट होंगे. इसके साथ ही रेलवे कार्यालय रेलवे क्वार्टर और सहायक रेलवे कार्यालय भी बनाए जाने प्रस्तावित है.
कब होगा निर्माण कार्य पूरा ?
इस परियोजना को 60 सालों की अवधि के लिए डिजाइनबिल्ड फाइनेंस ऑपरेट ट्रांसफर मॉडल पर 4 सालों में विकसित की जाने की योजना है. जिस पर तकरीबन 5000 करोड रुपए का खर्च होने जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.