दिल्ली नेपाल बस सेवा शुरू: केवल 3 जगह रुकते हुए, बेहद कम किराए में पहुंचे नेपाल

दिल्ली to नेपाल : देश की राजधानी दिल्ली से नेपाल की तरफ सड़क मार्ग के जरिए सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है. ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें दिल्ली से नेपाल की तरफ सड़क से सफर करना होता है.

लेकिन इस सफर में उन्हें अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा इसमें उन्हें काफी पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन अब हम आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं जिससे आपका समय भी बचेगा और आपका सफर भी कहीं हद तक आसान हो जाएगा.

DTC की सौगात

आपको बता दें कि हाल ही में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से दिल्ली परिवहन निगम अर्थात डीटीसी ने दिल्ली से काठमांडू बस सेवा के समय और मार्ग में कुछ परिवर्तन किए हैं. इसके पीछे प्रबंधन का कहना है कि नए मार्ग से आवागमन में यात्रियों का कम से कम 6 से 7 घंटे का समय बच सकेगा. इस बदलाव के बारे में डीटीसी के मुख्य महाप्रबंधक संजय सक्सेना ने कहा है कि 3 नवंबर 2014 से शुरू हुई इस बस सेवा को आधिकारिक तौर पर भारत और नेपाल मैत्री बस सेवा के रूप में जाना जाता है.

नए मार्ग के तहत बस का संचालन लखनऊ एक्सप्रेस हाईवे नए सर्वेक्षण में किया जाएगा जो कि 49 किलोमीटर दूरी का बचत करेगा. इसके चलते ही अब यात्रा का समय कम होकर 25 से 26 घंटे ही होगा. जबकि वर्तमान में दिल्ली से नेपाल जाने के लिए तकरीबन 33–34 घंटे का समय लगता है.

संजय सक्सेना ने कहा कि अब प्रति यात्री तकरीबन 2,774 रुपए किराया लिया जाएगा. जबकि पहले किराया इससे कहीं ज़्यादा था. यात्रियों को अधिक सुविधा देने के लिए अब पहले बस मजनू का टीला जाएगी और वहां से यात्रियों को लेते हुए अंबेडकर टर्मिनल आएगी. संजय सक्सेना ने कहा कि यह बस सुबह 5:00 बजे मजनू का टीला पहुंचेगी और वहां से 1 घंटे बाद 6:00 बजे वापस अंबेडकर टर्मिनल दिल्ली गेट के लिए रवाना होगी.

वहीं समय में बदलाव के तहत मौजूदा समय 10:00 के स्थान पर दिल्ली टर्मिनल से सुबह 7:00 बजे नेपाल के लिए प्रस्थान करेगी. इस यात्रा के दौरान यात्रियों का केवल तीन ही जगह ठहराव होगा. जिससे यात्रियों को बस के बार-बार रुकने की समस्या का सामना भी नहीं करना पड़ेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.