IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया सबसे बड़ा विश्व रिकॉर्ड, आज तक कोई टीम नहीं कर पायी

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 65 रन से शानदार शिकस्त दी। टीम इंडिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने गजब का हुनर ​​दिखाया। सेंचुरी खेलते हुए सूर्यकुमार यादव ने सबका स्नेह अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया ने मैच जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ कर एक अहम रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. आइए उस पर चर्चा करें।

इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया भारतीय टीम ने

जैसे ही टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में प्रवेश करती है, वे आधिकारिक तौर पर एक कैलेंडर वर्ष में खेले जाने वाले सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच वाली टीम बन जाती है। ऑस्ट्रेलिया को भारत ने पछाड़ दिया है.

2022 में, भारत ने 62 अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लिया है। 2009 में 61 मैच खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया ने पहले यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इससे पहले कोई भी टीम एक कैलेंडर वर्ष में 60 मैच भी नहीं खेल पाई थी।

भारतीय टीम ने खेले सबसे ज्यादा मैच

भारत ने 2022 में सबसे ज्यादा 62 अंतरराष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लिया है। इनमें से सबसे ज्यादा 39 टी20 मैच, 18 वनडे और 5 टेस्ट मैच हैं। इस साल द्विपक्षीय सीरीज में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप को छोड़कर टीम इंडिया ने द्विपक्षीय मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 192 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन वे उस तक नहीं पहुंच पाए और 65 रन से खेल हार गए। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा. उसने कई वार करके जमीन पर वार किया। उन्होंने 111 रनों के साथ एक पारी पूरी करने के लिए सिर्फ 51 गेंदों का इस्तेमाल किया।

एक साल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम

  • भारत ने साल 2022 में – 62 मैच
  • ऑस्ट्रेलिया ने साल 2009 में – 60 मैच
  • श्रीलंका ने साल 2017 में – 57 मैच
  • भारत ने साल 2007 में – 55 मैच
  • पाकिस्तान ने साल 2013 में – 54 मैच

Similar Posts